Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रकाश पर्व के मौके पर आयोजित हुआ समुदाय का युवक-युवती परिचय सम्मेलन

भोपाल। राजधानी भोपाल में सिख समुदाय द्वारा धूमधाम के साथ प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। शहर के प्रमुख गुरुद्वारों में इस दौरान सिख समुदाय के लोग पहुँच कर मत्था टेक रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरु नानक देव जयंती और प्रकाश पर्व पर भोपाल के हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वार पहुंचकर मत्था टेककर गुरु महाराज का आशीर्वाद लेते हुए सिख समुदाय एवं पूरे भारतवर्ष को बधाई देते हुए प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।

प्रकाश पर्व के मौके पर शहर के हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारे पर सिख समुदाय द्वारा 26 वा राष्ट्रीय पंजाबी युवक एवं युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी तादाद में समाज के युवक-युवतियों ने स्टेज से अपना मनचाहा वर और वधू के लिए अपनी बात रखी। आयोजक समिति के संजीव सचदेव ने कहा कि गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व पर समस्त शहरवासियों को बधाई  देता हूं। उन्होनो कहा कि मुख्यमंत्री हर साल गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए आते हैं। साथ ही कृषि कानून वापस लेने को कहा कि बहुत खुशी की बात है कि तीनों कृषि कानून बिल वापस लिए जा रहे हैं देश जल्द ही उन्नति करेगा।

वही इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर गुरुनानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। शिवराज ने कहा कि गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं एवं महान विचार युगों-युगों तक मानवजाति का कल्याण करते रहेंगे। नानक देव जी की शिक्षाएं सदैव मानव जीवन को मंगल एवं शुभत्व के प्रकाश से आलोकित करती रहेंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट