Mradhubhashi

हज़ारों की ब्राउन शुगर के साथ ,युवक गिरफ्तार

इंदौर। लगातार अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए पुलिस भी सख्ती दिखाती नज़र आ रही है। खजराना पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत उज्जैन के एक युवक को 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।

इंदौर की खजराना पुलिस को मुखबिर से मिली सुचना के अनुसार रोबोट चौराहे से ऋषभ कुशवाहा नामक युवक को गिरफ्तार किया है। ऋषभ के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। जिसकी कीमत 25 हज़ार के आस पास बताई जा रही है। ऋषभ के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ब्राउन शुगर के सप्लायर तक पहुंचे की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट