Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नशे की लत की वजह से युवक बना आरोपी, पुलिस को देख छत से कूदा

उज्जैन। मोबाइल लूट व बाइक चोरी के शातिर अपराधी को माधव नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 2 दिन पहले ऋषि नगर से युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर युवक भागा था।

नशे की लत के लिए आरोपी मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी को पकड़ने घर पहुंची तो आरोपी छत पर से कूद गया जिससे उसके पैरों में चोट आई है । आरोपी से एक मोबाइल एक मोटरसाइकिल पुलिस ने चुकी है । आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 16 प्रकरण दर्ज है।

24 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे ऋषि नगर में रहने वाली फरियादी दीपा सेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुकान पर पैदल जाते वक्त आरोपी ने मोबाइल छीन लिया। युवती मोबाइल से उस वक्त अपनी बहन से बात कर रही थी। ऋषि नगर के छोटे कंपलेक्स कम्युनिटी हॉल के पास एक अज्ञात युवक अपनी मोटरसाइकिल से आया और युवती के  हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गया था।

आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से आया था आरोपी ने कुछ दिन पूर्व ही पुष्पा मिशन हॉस्पिटल से एक बाइक भी चोरी की थी। संभवत मोबाइल चोरी में  चुराई हुई मोटरसाइकिल का उपयोग आरोपी ने किया था। मधव नगर पुलिस ने 48 घंटे में ही आरोपी को हिरासत में लिया। खास बात यह रही कि इसमें माधवनगर पुलिस आरोपी को पकड़ने पर पहुंची तब वह छत पर से कूद गया जिसके कारण उसके पैरों में चोट आ गई। आरोपी ने दो साथियों के नाम बताए है। आरोपी ने  उज्जैन के चिमनगंज थाना, महाकाल थाना, माधव नगर थाना, नीलगंगा थाना, में करीब 17 प्रकरण दर्ज है। आरोपी पर गुंडा सूची व 2 बार रासुका की कार्यवाही की गई है। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट