////

नशे के आदि इस चोर की कारिस्तानी जान कर आप हो जाएंगे हैरान

साईकिल चोरी

इंदौर. बढ़ती चोरी की वारदातों के बीच तिलक नगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग क्षेत्र से 15 महंगी साइकिल जब्त की, जिनकी कीमत 20 हजार प्रति साइकिल तक है। आरोपी को नशे की लत है जिसके लिए वो चोरी की वारदात करता है।

इंदौर में इन दिनों साइकिलिंग का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके लिए लोग महंगी सायकल खरीद रहे है। इन्ही साइकिलों को बदमाश लगातार अपना निशाना बना रहे है। इसी मामले का खुलासा तिलकनगर पुलिस ने किया है। पुलिस ने एक आरोपी नाजिर को पकड़ा है जिसके कब्जे से 15 महंगी साइकिल मिली है। अब पुलिस इनके मालिकों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से दर्जन भर से अधिक साइकिल जब्त की है, सभी साइकिलें महंगी है।