Mradhubhashi
Search
Close this search box.

LIC की इस स्कीम में मिलता है 1 करोड़ रुपया, जानिए फायदे और कैसे करें निवेश

नई दिल्ली। अक्सर लोग बेहतर निवेश की तलाश करते हैं और बाजार में काफी सारे विकल्प होने की वजह से वह असमंजस में रहते हैं कि किस योजना में निवेश करें की बेहतर रिटर्न प्राप्त हो सके। ऐसा ही एक अच्छा विकल्प एलआईसी का है, जिसमें कुछ राशि निवेश करने पर आपको 1 करोड़ रुपया तक मिल सकता है। इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी जीवन शिरोमणी योजना। आइए जानते हैं इसके बारे में।

मिलती है 1 करोड़ रुपए एश्योर्ड राशि

LIC आम आदमी से जुड़ी हुई कंपनी है और वह लोगों के भविष्य का ख्याल रखकर प्लॉन तैयार करती है। LIC में एक रुपए की पॉलिसी लेकर भी निवेशक करोड़पति बन सकता है। यदि आप सुरक्षित निवेश का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एलआईसी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। LIC jeevan shiromani Plan एक ऐसी ही बेहतर और अच्छा रिटर्न देने वाली योजना है। यह एक सुरक्षित बचत योजना है। एलआईसी जीवन शिरोमणी योजना एक नॉन लिंक्ड प्लान है और इसमें आपको कम से कम 1 करोड़ रुपए एश्योर्ड राशि की गारंटी मिलती है।

प्रीमियम पेमेंट मनी बैक योजना

LIC jeevan shiromani Plan मार्केट से जुड़ी हुई लाभ वाली और नॉन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट मनी बैक योजना है। यह प्लॉन एक खास तबके को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उच्च वर्ग से जुड़ी इस योजना में गंभीर बीमारियों को भी कवर किया जाता है। इस योजना में 3 वैकल्पिक राइडर्स भी उपलब्ध हैं। जीवन शिरोमणी योजना में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर परिवार को आर्थिक सपोर्ट मुहैया कराता है। इश योजना में पॉलिसीहोल्डर्स के जीवित रहने की स्थिति में निश्चित अवधि के दौरान पेमेंट की सुविधा दी गई है। इसके अलावा मैच्योरिटी पर भी एकमुश्त रकम दी जाती है।

पॉलिसी में निवेश के लिए शर्तें

  1. न्यूनतम सम एश्योर्ड – 1 करोड़ रुपए
  2. अधिकतम सम एश्योर्ड – कोई सीमा नहीं (बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख के मल्टीपल में होगा.
  3. पॉलिसी टर्म – 14, 16, 18 और 20 साल
  4. कब तक जमा करना होगा प्रीमियमः 4 साल
  5. एंट्री के लिए न्यूनतम उम्र – 18 साल
  6. एंट्री के लिए अधिकतम उम्र – 14 साल की पॉलिसी के लिए 55 साल; 16 साल की पॉलिसी के लिए 51 साल; 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल; 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट