Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Yogi Cabinet: सीएम योगी कैबिनेट का विस्तार, गैर यादव और गैर जाटव विधायक बनें मंत्री

Yogi Cabinet: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार किया है। इस विस्तार में सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई है। शपथ लेने वाले मंत्रियों में एक ब्राह्मण और छह ओबीसी या दलित को मंत्री बनाया गया है।

गैर यादव और गैर जाटव को प्राथमिकता

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव नजदीक है इसलिए जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया है। जातिगत समीकरण में कुछ जातियों को तवज्जो देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संदेश देने की कोशिश की गई है। योगी सरकार ने भी ओबीसी में गैर यादव और दलित में गैर जाटव को सरकार में शामिल किया है। मंत्रीमंडल में जितिन प्रसाद (ब्राह्मण) के अलावा संगीता बलवंत बिंद (ओबीसी), धर्मवीर प्रजापति (ओबीसी), पलटूराम (एससी), छत्रपाल गंगवार (ओबीसी), दिनेश खटिक (एससी) और संजय गौड़ ( एसटी) को मौका दिया गया है।

जितिन प्रसाद बने मंत्री

सबसे पहले कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद ने शपथ ली। दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण करने वाले 65 साल के छत्रपाल गंगवार बरेली के बहेड़ी सीट से विधायक हैं। तीसरे नंबर पर पलटू राम ने शपथ ली। दलित समुदाय के पलटू राम बलराम पुर से विधायक हैं। चौथे नंबर पर शपथ लेने वाली 42 साल संगीता बलवंत बिंद गाजीपुर सदर सीट से पिछड़ी जाति की विधायक हैं और पहली बार विधायक चुनी गई हैं। पांचवें नंबर पर शपथ लेने वाले आदिवासी समुदाय के संजीव कुमार सोनभद्र की ओबरा सीट से विधायक हैं। छठे नंबर पर शपथ लेने वाले दिनेश खटीक दलित समुदाय से आते हैं और मेरठ के हस्तिनापुर से विधायक हैं। सातवें नंबर पर शपथ लेने वाले धर्मवीर प्रजापति हाथरस से और वर्तमान में विधान परिषद सदस्य होने के साथ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

योगी कैबिनेट के विस्तार से पहले सरकार ने शामली से शामली से चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर, मुरादाबाद से गोपाल अंजान भुर्जी, शाहजहांपुर से जितिन प्रसाद और गोरखपुर से संजय निषाद के नाम को विधान परिषद के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट