Mradhubhashi
Search
Close this search box.

यमराज उतरे इंदौर की सड़कों पर लोगों को दी यह अनमोल सलाह

इंदौर। इंदौर में 32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान में मंगलवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां यमराज हाथ में गदा और जंजीर लेकर सड़क पर टहलते नजर आए और गुजरने वाले जिस भी दो पहिया वाहन चालक के सिर पर हेलमेट नहीं दिखा उसे यमराज ने गदा रखकर रोक दिया।

यमराज ने दी हेलमेट पहनने की सलाह

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में अलग ही नजारा देखने को मिला। रीगल चैराहे पर यमराज हाथ में गदा और जंजीर लेकर सड़क पर टहलतेहुए दिखाई दिए। इस व्यस्त चौराहे से गुजरने वाले जिस भी दो पहिया वाहन चालक के सिर पर हेलमेट नहीं दिखा, यमराज ने अपनी गदा से उसको रोक दिया। यमराज की गिरफ्त में एक पुलिसकर्मी भी आ गया। यमराज ने न सिर्फ उन्हें हेलमेट पहनाकर कहा कि आप सुरक्षित रहेंगे, तो हम सब सुरक्षित रहेंगे, इसलिए हेलमेट पहनने की आदत को रुटीन में शामिल करें। यमराज ने कहा-यम हैं हम… जो हेलमेट नहीं पहनेगा, उसे जंजीर में बांधकर खींचकर ले जाएंगे।

जीवन का समझाया महत्व

यमराज बने जितेंद्र लोगों को समझाइश दे रहे हैं कि आपका जीवन, आपके और परिवार के लिए अनमोल है। हेलमेट जीवन को सुरक्षित रखता है। यदि आप नहीं रहे तो आपका परिवार वीरान हो जाएगा। दर-दर की ठोकर खाएगा। हेलमेट ही जीवन को सुरक्षित कर सकता है। नहीं तो एक झटका आपको जंजीर में बांध देगा और यमराज खींचकर ले जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट