Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Yamaha FZ25 Monster Energy Moto GP Edition भारत में लॉन्च, जानें बेहतरीन फीचर्स

यामाहा बाइक लवर के लिए अब बाजार में Yamaha FZ25 का नया एडिशन लॉन्च किया गया है। यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय बाइक Yamaha FZ25 का नया एडिशन लॉन्च किया है। बतादें कि कंपनी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में FZ 25 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition यामाहा एफजेड 25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च किया।

मोटोजीपी वेरिएंट में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे।

यामाहा ने ऐलान किया है कि उसकी इस क्वार्टर-लीटर नेकेड रोडस्टर बाइक के नए एडिशन को लिमिटेड संख्या में ही उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि यह स्पेशल एडिशन मॉडल कितनी यूनिट्स तक सीमित रहेगा। बता दें कि इस मोटोजीपी वेरिएंट में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे।

FZ25 मॉन्सटर एनर्जी के फीचर्स

FZ-25 में मल्टी फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप, क्लास-डी बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, अंडर काउस एवं इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड जैसी खूबियां भी हैं। इन सब खूबियों के साथ अपराइट स्ट्रीट फाइटर राइडिंग पोजिशन से इसके डिजाइन को एक मस्कुलिन लुक मिलता है, जो FZ-25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी लिमिटेड एडिशन को ब्रांड के एक्साइटमेंट, स्टाइल और स्पोर्टीनेस के साथ अपनी नई पहचान स्थापित करने में सक्षम बनाती है। नया FZ25 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन जुलाई 2021 के आखिर तक भारत में उपलब्ध होगी। 

FZ-25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन को 1,36,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है और जुलाई, 2021 के अंत तक यह प्रोडक्ट सभी के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट