Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शानदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च Yamaha FZ-X

दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने भारतीय ऑटो बाजार में अपनी अगली बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपनी FZ-X को दो वेरिएंट्स के साथ उतारा है। यह एक नियो रेट्रोल कम्यूटर बाइक है, जो 149 सीसी Yamaha FZ सीरीज पर बेस्ड है। 2021 Yamaha FZ-X में कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect एप शामिल है।

कंपनी ने FZ-X में वही इंजन दिया है जो FZ ट्विन्स में इस्तेमाल किया गया है। लेकिन FZ-X एक रेट्रो-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है, जो Yamaha India के पूरे लाइनअप में एक बहुत खास है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान रेट्रो स्टाइल के साथ आधुनिक फीचर्स वाली मोटरसाइकिलों की मांग में इजाफा हुआ है। इसी कड़ी में यामाहा मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में एक नई नियो-रेट्रो स्टाइल की स्पोर्टी कम्यूटर बाइक Yamaha FZ-X को उतारा है।

बतादें कि Yamaha FZ-X में Y Connect एप के जरिए ग्राहकों को इस बाइक में इनकमिंग कॉल अलर्ट्स, SMS अलर्ट्स, बैटरी चार्ज इंडीकेटर, फ्यूल अलर्ट्स के साथ सर्विस और ऑयल चेंज रिमाइंडर जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे ।

कंपनी ने इस बाइक में पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन का इस्तेमाल किया है, ये इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यामाहा ने FZ-X के फ्यूल टैंक, साइड कवर, इंजन गार्ड, हेडलाइट स्टे, फ्रंट फेंडर, फेंडर स्टे और ग्रैब-बार में मस्कुलर लुक देने के लिए मेटल पार्ट्स का इस्तेमाल किया है। बाइक के फ्रंट फोर्क्स को काले Gators से कवर किया गया है और मोटरसाइकिल में LED लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट