Mradhubhashi
Search
Close this search box.

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए विजडन ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को नही किया टीम में शामिल

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का देश और दुनिया के क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी क्रिकेटप्रमियों की निगाहें फाइनल मैच पर टीकी हुई है। फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इससे पहले विजडन ने फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को चुना है।

शुभमन गिल को चुना सलामी बल्लेबाज

क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली पत्रिका विजडन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। विजडन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज चुना है। नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली को चुना गया है। विजडन ने पांचवे नंबर के लिए अजिंक्य रहाणे और छठे स्थान के लिए ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है।

जसप्रीत बुमराह को किया शामिल

गेंदबाजी में विजडन ने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को अपनी टीम से बाहर रखकर हर किसी को चौंका दिया है। टीम में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। ईशांत शर्मा भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। गौरतलब है इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है। भारत के टेस्ट क्रिकेट के 89 साल के इतिहास में तटस्थ स्थान पर उनका पहला टेस्ट होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट