Mradhubhashi
Search
Close this search box.

WTC का फाइनल आज से, टीम इंडिया के कप्तान रोहित को लगी चोट

WTC का फाइनल आज से, टीम इंडिया के कप्तान रोहित को लगी चोट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंग्टन ओवल में बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।

कोहली पर रहेंगी निगाहें

दोपहर 13:00 बजे से दोनों टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर है। नेट प्रैक्टिस के समय रोहित को बाएं अंगूठे में चोट लगी है।

WTC का फाइनल आज से, टीम इंडिया के कप्तान रोहित को लगी चोट
WTC का फाइनल आज से, टीम इंडिया के कप्तान रोहित को लगी चोट

फाइनल में सभी की निगाहें विराट कोहली पर रहेगी। टेस्ट क्रिकेट में 28 शतक लगा चुके कोहली के पास सर डॉन ब्रेडमैन (29 शतक) की बराबरी करने का मौका है। आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने 18 पारियों में 731 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर तेंदुलकर ने 14 पारियों में 658 रन बनाए हैं। कोहली 112 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट