Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पहलवान प्रिया मलिक ने रचा इतिहास, जीता पहला गोल्ड मेडल

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत ने अच्छी शुरुआत की है। टोक्यो ओलिंपिक में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत को पहला पदक दिलवाया। पूरे देश ने मीराबाई चानू को बधाई दी। इसी के साथ पहलवान प्रिया मलिक ने ने हंगरी में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।

5-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया

हरियाणा की प्रिया मलिक ने हंगरी के बुडापेस्ट में हुई विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। प्रिया ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

प्रिया मलिक की शानदार जीत पर लोग उनको बधाई दे रहे हैं।

प्रिया मलिक की शानदार जीत पर लोग उनको बधाई दे रहे हैं। हरियाणा के खेल मंत्री ने भी उनको बधाई देते हुए हरियाणा की बेटी कहकर संबोधित किया। तोक्यो ओलिंपिक के बीच उनको लोग भविष्य की ओलिंपिक खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं। प्रिया मलिक इससे पहले भी कई बड़े मैच जीत चुकी हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट