Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone जल्द ही होगा लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली। दिवाली से पहले जियोफोन नेक्स्ट लॉन्च हो सकता है। पूर्व में इसे 10 सितंबर तक बाजार में उतारने का प्लान था। पहले रिलायंस जियो की कुछ लिमिडेट यूजर्स के साथ इस फोन की टेस्टिंग की जा रही थी ताकि दिवाली से पहले इसे बड़े स्तर पर लॉन्च किया जा सके। याद रहे कि इन दिनों चिप की किल्लत के चलते स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को खासी दिक्कत हो रही है, जिसके चलते स्मार्टफोन के उत्पादन पर असर पड़ रहा है।

कुछ एक्सपर्ट्स ने जियोफोन नेक्स्ट की डिलिवरी को इस प्रॉब्लम से भी जोड़ा. पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि ‘थोड़ा अधिक समय’ से सेमीकंडक्टर की कमी दूर होने में मददगार होगा.जियोफोन नेक्स्ट को लॉन्च करने का मकसद उन लोगों की मदद करना है, जो अभी फीचर फोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.जियोने खुलासा किया था कि जियोफोन नेक्स्ट दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन होगा। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कई रिपोर्टों का अनुमान है कि भारत में नए जियो फोन की कीमत 3,499 रुपये हो सकती है।

जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कंपनी ये ये जरूर कन्फर्म किया था कि ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड रीलीज और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आएगा। जियोफोन में ‘रीड अलाउड’ और ‘ ट्रांसलेट नाउ’ होंगे और इसमें गूगल प्ले प्रीलोडेड होगा इसके अलावा, यह फोन क्वालकॉम क्यूएम215 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 2 जीबी या फिर 3 जीबी रैम मिल सकती है.इसके अलावा, फोन में 16 जीबी या 32 जीबी सी 4.5 स्टोरेज दी जा सकती है।

JioPhone Next एक बजट-अनुकूल स्मार्टफोन है जिसे Jio और Google द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि 24 जून, 2021 को रिलायंस की 44 वीं एनुअल जनरल मीटिंग में स्मार्टफोन की घोषणा की गई थी। जबकि रिलायंस ने वादा किया था कि स्मार्टफोन 10 सितंबर, 2021 से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन बाद में कंपनियों ने फोन का परीक्षण शुरू करने के बाद रिलीज को आगे बढ़ा दिया था।

RELIANCE JIO PHONE NEXT SPECIFICATIONS

General (10)
Launch Date September 10, 2021 (Expected)
Price In India 4999
Brand Reliance
Model Jio Phone Next
Operating System Android v10 (Q)
Sim Slots Dual SIM, GSM+GSM
Sim Size SIM1: Nano, SIM2: Nano
Network 4G (supports Indian bands), 3G, 2G
Rear Camera 5 MP
Front Camera 2 MP
Design (1)
Colours Black
Display (5)
Screen Size 5.5 inches (13.97 cm)
Screen Resolution 720 x 1600 Pixels
Pixel Density 319 ppi
Display Type LCD
Touch Screen Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट