Mradhubhashi
Search
Close this search box.

World Test Championship 2023: WTC फाइनल नहीं खेल पाएंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कटा लिया। इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों का खेल पाना काफी मुश्किल है।

श्रेयस अय्यर

बतादें कि श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान कमर में चोट लग गई थी। इसके बाद वह भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो चुका है। वहीं उनके आईपीएल खेलने पर भी सस्पेंस है। अय्यर को बैक इंजरी है। बैक इंजरी कई बार आसानी से ठीक नहीं हो पाती है और ऐसे में ये पक्का नहीं पता है कि अय्यर को ठीक होने में कितना समय लगेगा।

जसप्रीत बुमराह

कहा जा हरा है कि टीम इंडिया के स्टार फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह लंबे समय से तीनों फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। लेकिन वो कई महीनों से अपनी बैक की चोट के चलते परेशान रहे हैं। बुमराह इससे पहले एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में नहीं खेल पाए। वहीं अब ये खिलाड़ी WTC के फाइनल से भी बाहर हो चुका है। मैनेजमेंट के सामने बुमराह का रिप्लेसमेंट खोजने का एक बड़ा सिरदर्द है।

ऋषभ पंत

पिछले कई सालों से भारत की टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे ऋषभ पंत इस साल के शुरू होने से ठीक पहले ऋषभ पंत का एक कार एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट में पंत ऐसे चोटिल हुए कि वो लंबे समय के लिए खेल से बाहर हो गए। पंत WTC का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। ये मुकाबला ओवल में खेला जाएगा। इस मैदान पर पंत पहले ही एक शतक और एक हाफ सेंचुरी मार चुका है। ऐसे में उनका टीम में ना होना एक बड़ा झटका है। खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत का प्रदर्शन कैसा रहता है ये पूरी दुनिया जानती है।

भारतीय टीम मेहमान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 16वें सीज़न के फाइनल के ठीक नौ दिन बाद होगा. अहमदाबाद टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने इस बात के संकेत दे दिए थे कि आईपीएल के तेज़ गेंदबाज़ अभ्यास करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद भारतीय टीम मेहमान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी. ड्यूक बॉल से अभ्यास के बारे कप्तान रोहित शर्मा ने कंफर्म किया है. इसमें मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज़ शुमार होंगे. 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट