Mradhubhashi
Search
Close this search box.

2023 तक बनकर तैयार होगी भारत में विश्व की सबसे ऊंची सुरंग

श्रीनगर। सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने विश्‍व की सबसे ऊंचाई पर बन रही जोजिला सुरंग तैयार करने का समय तय कर दिया है। मंगलवार को जोजिला सुरंग पर मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि इसके निर्माण की प्रगति को देखकर दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होने की पूरी संभावना है। इसका उद्घाटन 26 जनवरी 2024 तक प्रधानमंत्री द्वारा कराऊंगा। साथ ही, उन्‍होंने कहा कि 2024 में चुनाव है, इसलिए इससे पहले ही सड़क के बड़े प्रोजेक्‍ट पूरे करने हैं।

14.5 किलोमीटर होगी सुरंग की लंबाई

गडकरी ने कहा कि यह सुरंग विश्‍व की सबसे ऊंचाई पर बनने वाली पहली सुरंग है जो सतह से 11575 फुट की ऊंचाई पर है और एक सुरंग से दोनों ओर का ट्रैफिक चल सकेगा। यह अपने आप में विश्‍व रिकार्ड होगा। इसकी लंबाई 14.5 किलोमीटर है। अभी जोजिला पास को पार करने में साढ़े तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन सुरंग बनने के बाद केवल 15 मिनट में पार कर जाएंगे। इसका जून 2020 में टेंडर दिया गया है। आधिकारिक रूप में सुंरग का काम पूरा होने का समय 2026 है लेकिन निर्माण की प्रगति देखकर कंपनी ने निर्माण 2023 तक तैयार करने का लक्ष्‍य दिया है।

उरी ऑपरेशन में जिंदा पकड़ा गया लश्कर का आतंकी

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एक ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तोइबा का एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया । भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि आतंकी अली बाबर पात्रा ने सेना के सामने आत्मसमर्पण किया है। आतंकी पाकिस्तान के पंजाब के ओखरा का रहने वाला बताया जा रहा है। 19 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर वीरेंद्र वत्स का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जारी उरी ऑपरेशन के दौरान सेना को बड़ी सफलता मिली है। सात दिनों के इस ऑपरेशन में अभी तक सेना 7 आतंकियों को मार चुकी है, जबकि एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया है। इसके अलावा इस ऑपरेशन में सेना को एके 47 के सात हथियार, 9 पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद हुए हैं। साथ ही 80 से अधिक ग्रेनेड और भारतीय और पाकिस्तना की बड़ी मात्रा में करेंसी बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट