Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विश्व पर्यटन दिवस पर राजधानी में हुई कार्यशाला, यूनेस्को सहित कई प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल

भोपाल। राजधानी के मिंटो हाल में विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में यूनेस्को सहित कई प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।यूनेस्को की कल्चरल प्रमुख जूनिहान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि कोरोना के कारण प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां भी प्रभावित हुई थी । धीरे – धीरे कोरोना संक्रमण कम होने के बाद कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए मध्यप्रदेश में पर्यटन गतिविधियां फिर शुरु की गई है। जनसंपर्क और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला का कहना है कि कोरोना के बाद मध्यप्रदेश में एक बार फिर पर्यटन रफ्तार पकड़ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे पचास स्थान चिन्हित किए गए है जहां महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

वही कार्यशाला के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए पर्यटन विभाग के एमडी एस विश्वनाथन ने कहा कि प्रदेश में करीब 100 गांवों चिन्हित कर पुरुस्कृत किया जाए।

एस विश्वनाथन ने आगे कहाँ की प्रदेश में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश से होकर बहने वाली नर्मदा जी,बाघ क्षेत्र, व जंगल अन्य स्थानों से मध्य प्रदेश को अलग स्थान दिलवाते है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट