Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सदन में बीजेपी सरकार के इशारे पर होता है काम: कमल नाथ

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि सदन में बीजेपी सरकार के इशारे पर काम होता है। सरकार जो चाहती है उन्ही मुद्दों को सदन में पेश किया जाता है।

कमलनाथ ने कहा कि ऐसी कार्रवाई कांग्रेस को कभी स्वीकार्य नहीं। विधानसभा सत्र सुचारू रूप से चलाने के मद्देनजर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीष गौतम की अगुवाई में विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई। नेताप्रतिपक्ष कमलनाथ ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सदन में जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं होती।

सदन में केवल सरकार के मुद्दे शामिल किए जाते है। कांग्रेस चाहती है कि सदन में ओबीसी , खाद बिजली सहित रोजगार को लेकर कांग्रेस सदन में चर्चा करना चाहती है। 139 के तहत इन विषयों को सदन में लाना चाहिए। लेकिन सरकार इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती। कमलनाथ ने कहा जब सरकार गिरने का कोई संकट नहीं है इसके बावजूद भी बीजेपी चर्चा से भागती है। एक सवाल का जबाब देते हुए नेताप्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सदन की कार्यावधि बढ़ाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट