Mradhubhashi

शिक्षक दिवस पर महिला थाना टीआई ने बा‍लक-बालिकाओं को दी कानूनी अधिकारों की जानकारी

शिक्षक दिवस पर महिला थाना टीआई ने बा‍लक-बालिकाओं को दी कानूनी अधिकारों की जानकारी

सकारात्‍मक बदलाव अंदर की मजबूती का परिणाम

आशीष यादव/धार – शिक्षक दिवस के अवसर पर समीपस्‍थ ग्राम पाड़ल्‍या स्थित शासकीय एकीकृत हाईस्‍कूल में बालक-बालिकाओं को कानूनी अधिकारों पर जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं को कानूनी प्रावधान व रक्षा उपयोग की जानकारी दी। साथ ही छात्राओं द्वारा कॅरियर संबंधित शंकाओं का समाधान कर उचित सलाह दी गई।

शिक्षक दिवस पर महिला थाना टीआई ने बा‍लक-बालिकाओं को दी कानूनी अधिकारों की जानकारी

पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवाल के मार्गदर्शन में महिला थाना टीआई रेणु अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस दौरान उन्‍होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि मजबूती, सुरक्षा और सफलता की शुरुआत शरीर से पहले मन और मस्तिष्क की मजबूती से होती है। अपने जीवन में जितने भी सकारात्मक बदलाव बाहर दिखाई देते हैं वो अंदर की मजबूती का परिणाम ही होते हैं। आज जिनके जन्म दिन को हम शिक्षक दिवस के रूप में मना रहे हैं। उनके जीवन की यात्रा अद्भुत रही है।

साधारण ब्राह्मण परिवार में जन्म लेकर शिक्षक से जीवन शुरू कर, विदेशी विश्वविद्यालयों में भारतीय दर्शन पढ़ाते हुए राष्ट्रपति तक का सफ़र तय करना आसान बात नहीं है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक दर्जन से ज्यादा भाषाओ पर समान अधिकार रखते थे। इस दौरान एएसआई रेमसिंह बामनिया, अनिता चौहान व प्रधान आरक्षक सूरसिंह मौजूद थे।

शिक्षक दिवस पर महिला थाना टीआई ने बा‍लक-बालिकाओं को दी कानूनी अधिकारों की जानकारी
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट