Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अगले साल शुरू हो सकता है महिला आईपीएल, BCCI सचिव जय शाह ने दी जानकारी

नई दिल्ली। बीसीसीआई जल्द ही महिला आईपीएल शुरू करने के लिए काम कर रहा है। साल 2023 में महिला आईपीएल की शुरुआत हो सकती है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह जानकारी दी है।

पुरुषों के आईपीएल के साथ महिलाओं की तीन टीमों की टी-20 लीग खेली जानी है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि पुरुषों की ही तरह महिलाओं का भी एक अलग आईपीएल शुरू किया जाना चाहिए।  बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार महिला टी-20 चैलेंज इस साल भी जारी रहेगा, लेकिन चीजें जल्द ही बदल जाएंगी। शाह ने एक ईमेल में रॉयटर्स को बताया कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि बीसीसीआई आईपीएल की तरह एक महिला लीग जल्द ही शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। महिला टी 20 चैलेंज को लेकर दर्शकों के अंदर काफी उत्साह है और हम सभी इसका आयोजन करना चाहते हैं।

भारत में होगा आईपीएल का आयोजन

आईपीएल 2020 का पूरा सीजन और आईपीएल 2021 का आधा सीजन संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था, क्योंकि भारत में कोरोना के मामले बहुत ज्यादा थे। इस साल आईपीएल मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा और जय शाह को भरोसा है कि 10 टीमों वाले टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हालात अलग थे। इस वजह से हमने यूएई में आईपीएल का आयोजन किया। उन्होंने यह भी बताया कि आईपीएल के मैचों में दर्शकों को आने की अनुमति कोविड दिशा निर्देशों  के आधार पर दी जाएगी।

चार देशों की लीग के पक्ष में नहीं है बीसीसीआई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलिया के बीच एक टी-20 टूर्नामेंट का भी प्रस्ताव रखा है। यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाएगा। इस पर शाह ने कहा कि इस तरह की पहल का उद्देश्य सिर्फ  पैसा कमाना है। हमारे लिए खेल का विस्तार करना अधिक महत्वपूर्ण है। हर साल आईसीसी टूर्नामेंट और आईपीएल के आयोजन को देखते हुए हमारी प्रथामिकता टेस्ट क्रिकेट पर जोर देने की है। उन्होंने यह भी कहा कि वो ओलंपिक को लेकर भी उत्सुक हैं, क्योंकि इससे खेल के विस्तार में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट