Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महिलाओं ने सीएम हाउस के सामने की फांसी लगाने की कोशिश

भोपाल। देश में बढ़ती महंगाई और महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के आए दिन सामने आने वाले मामलों को लेकर अचानक प्रदेश के 6 जोनों से भोपाल पहुँचकर महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने एप्रिन पहनकर सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। इस बीच कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने फांसी लगाने की भी कोशिश की।

महिलाओं को फांसी लगाने से रोक दिया ।

प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिला कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से भोपाल पहुंचकर इच्छा मृत्यु दो की नारेबाजी करते हुए जब फांसी लगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने बीच बचाव करते हुए उन्हें फांसी लगाने से रोक दिया। जिससे महिलाएं सड़कों पर लेट गई। इस बीच धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

सीएम की सुरक्षा में चूक भी देखने को मिली।

बढ़ती महंगाई और बढ़ते महिला अपराध को लेकर महिलाओं द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान सीएम की सुरक्षा में चूक भी देखने को मिली। क्योंकि महिलाओं ने गेट के अंदर घुसने का प्रयास किया। उधर पुसिल द्वारा मीडिया को भी कवरेज करने से रोका गया।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट