Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बड़वाह में महिलाओं ने शुरु किए सेवाकार्य

महिला सेवाकार्य

बड़वाह. महिला प्रगति समिति समाज के सहयोग से पिछले 15 सालों से बड़वाह के आसपास के गांव में महिलाएं सेवा कार्य कर रही है। कोरोना काल की पहली लहर व दूसरी लहर ने गरीब लोगों की कमर तोड दी। खासकर उन गरीब लोगों की जो मजदूरी करके अपनी जीविका चला रहे थे।

ऐसी स्थिति में महिला प्रगति के समूह के सदस्यों ने एक पहल व समाज प्रगति के मार्गदर्शन में केयरिंग फ्रेंड्स फाउंडेशन की मदद से बचत समूह कार्यक्रम से जुडी और महिलाओं को किराना सामान वितरण करने के बारे मे निर्णय लिया। इसी संदर्भ में बड़वाह व आस-पास के गांवों मे कुल 1358 सदस्यों का चयन किया गया। और उन्हें रोजमर्रा में उपयोग होने वाली सामग्री तुवरदाल 3 किलो, खाद्य तेल 2 लीटर, चाय पत्ती 250 ग्राम, निरमा-2 किलो, शक्कर 2 कि.लो,  साबुन 4 नग, जीरा, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर-100 ग्राम, नमक 1 किलो आदि का वितरण किया गया।

बड़वाह महिला प्रगति समिति के समस्त सदस्य ने इस सराहनीय कार्य हेतु समाज प्रगति सहयोग और केयरिंग फ्रेंड्स फाउंडेशन को धन्यवाद देना चाहती है कि उन्होंने  इस कठिन समय मे आगे रहकर मदद की और इस काम के लिए समिति के समस्त सदस्य संस्था के अभारी रहेंगे।

बड़वाह से मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट