Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चल रही थी शादी की दावत, पूछने पर बताया मय्यत का खाना, प्रशासन ने मामला दर्ज कर मकान किया सील

इंदौर: शहर में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के चलते सभी सार्वजनिक और निजी कार्यक्रम की रोक के बावजूद चन्दन नगर में लकड़ी के पिता के द्वारा शादी समारोह में दावत का आयोजन करना भारी पड़ गया। पुलिस द्वारा लड़की के पिता और मकान मालिक पर धारा 188 सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए मकान को सील कर दिया।

इन्दौर के चन्दन नगर पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि नवनिर्मित मकान में काफी सँख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं और वहां पर शादी समारोह का खाना चल रहा है। चन्दन नगर थाना प्रभारी योगेश तोमर द्वारा जिला प्रशासन और निगम की टीम गठित कर मकान पर दबिश दी तो वह का माजरा ही अलग था। मकान में करीब 200 से 250 लोग बगैर मास्क और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हूए खाना खा रहे थे। इसके बाद समारोह में शामिल एक युवक से पूछा गया कि दावत का आयोजन किसलिए किया गया है। तो वह उसने पहले तो कहा कि मैयत का खाना चल रहा है ,जिस पर तीनों ही विभागों ने नरमी बरतते हुए दूसरे युवक से पूछा तो उसने जन्मदिन का खाना बताया और जब सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वहां लड़की की शादी समारोह का खाना चल रहा है, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती करते हुए मकान मालिक मोहम्मद एजाज और लड़की के पिता मोहम्मद जावेद पर धारा 188 सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई को अंजाम दिया है साथ ही दोनों को गिरफ्तार भी किया गया जिसके बाद जिस मकान में एक कार्यक्रम चल रहा था उस मकान को नगर निगम द्वारा सील कर दिया गया ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट