Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Winter Solstice 2020: 16 घंटे की होगी आज रात, ऐसा रहेगा ठंड का असर

इंदौर। आज यानी 21 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन है। आज रात की अवधि सामान्य से लंबी रहेगी। साल में एक बार घटित होने वाली इस खगोलीय घटना को Winter solstice कहा जाता है।

सूर्य का होता है उत्तरायण से दक्षिणायन में प्रवेश

सूर्य इस दिन कर्क रेखा से मकर रेखा की बढ़ते हुए उत्तरायण से दक्षिणायन में प्रवेश करता है। इस दौरान सूर्य की किरणें पृथ्वी पर काफी कम समय के लिए रहती है। इस दौरान सूर्य की मौजूदगी की अवधि सिर्फ 8 घंटे रह जाती है यानी पृथ्वी पर सूर्य की किरणें सिर्फ आठ घंटे तक रहती है और रात का समय बढ़कर 16 घंटे को हो जाता है। इस दौरान ठंड का भी प्रकोप काफी रहेगा।

Summer solstice होता है जून में

वैज्ञानिकों के अनुसार Winter solstice की घटना इसलिए होती है, क्योंकि पृथ्वी अपने घूर्णन के अक्ष पर लगभग 23.5 डिग्री झुकी हुई होती है और झुकाव की वजह से प्रत्येक गोलार्ध को वर्षभर अलग-अलग मात्रा में सूर्य का प्रकाश प्राप्त होता रहता है. इसके अलावा Summer solstice भी होता है, जो 20 से 23 जून के बीच होता है और इस समयावधि में सालका सबसे लंबा दिन और रात छोटी होती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट