Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शराब ठेकेदार पर हमले का मामला, दो और आरोपी हुए गिरफ्तार, गिरोह की सूची हो रही है तैयार

इंदौर: शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित शराब सिंडिकेट ऑफिस में हुए शराब व्यवसाई अर्जुन ठाकुर पर हमले के बाद अब पुलिस ने एफआईआर के नौ आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस घटना में आरोपी चिंटु ठाकुर और गैंगस्टर सतीश भाऊ की गिरफ्तारी के बाद काल देर रात दो अन्य आरोपी गोविंद और प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी ए के सिंह पिंटू ठाकुर की तलाश में पुलिस टीमें उनके ठिकानों पर छापे मारे रही है।

शराब ठेकेदार को मारी थी गोली

विगत दिनों इन्दौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के शराब सिंडिकेट ऑफिस में शराब व्यवसाइयों के बीच हुए विवाद के बाद चिंटु ठाकुर, हेमू ठाकुर, गैंगस्टर सतीश भाऊ सहित अन्य लोगों ने शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर को गोली मार दी थी। अर्जुन ठाकुर को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके बाद हरकत आई पुलिस ने इस घटना से जुड़े डीवीआर को ऑफिस से बरामद किया। वहीं पुलिस ने इस मामले में चिंटु ठाकुर और गैंगस्टर सतीश भाऊ को गिरफ्तार कर लिया था।

11 शराब के अहाते किए सील

घटना के बाद पुलिस के हाथ दो और गोलीकांड के आरोपी प्रमोद और गोविंद को भी गिरफ्तार किया है। बता दे की प्रमोद और गोविंद गैंगस्टर सतीश भाऊ के साथी है। वही पुलिस अब गैंगस्टर सतीश भाऊ की कुंडली खंगालने में लगी हुई है। गैंगस्टर सतीश भाऊ ने रियल स्टेट कार पार्किंग कुछ शराब के अहातों में अपने गुर्गों को लगा रखा था। पुलिस ने पिछले दिनों 11 शराब के अहातों को सील किया है। जो सतीश भाऊ के गुर्गे संचालित कर रहे थे। गैंगस्टर सतीश भाऊ की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए पुलिस गैंगस्टर से जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों की एक सूची तैयार की है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट