Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP में रामलला के दर्शन के लिए जीतिए अयोध्या का टिकट, बस करना होगी यह परीक्षा पास

भोपाल। राम के नाम पर सत्ता में आई बीजेपी पूरी तरह राममय हो गई है। पहले तो राज्य सरकार ने रामचरित मानस को कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल किया और अब संस्कृति विभाग राम के नाम पर प्रदेश भर में परीक्षा करा रहा है। विजेता को बतौर पुरस्कार अयोध्या में राम लला के vip दर्शन कराए जाएंगे।

जन-जन और नई पीढ़ी तक जानकारी पहुंचाई जाए

बतादें कि भोपाल के तुलसी मानस प्रतिष्ठान ये परीक्षा करने जा रहा है। परीक्षा तीन चरणों में ज़िला, संभाग और प्रदेश स्तर पर काम करेगी। परीक्षा का विषय है- राजा राम से वनवासी राम- और इसमें रामायण के अयोध्या कांड से जुड़े बहुविकल्पीय सवाल पूछे जायेंगे। तुलसी मानस प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने बताया कि हमने ये तय किया है, कि राम और नैतिक मूल्यों और मर्यादा के बारे में जन-जन और नई पीढ़ी तक जानकारी पहुंचाई जाए।

अयोध्या जाने के लिए प्लेन का टिकट दिया जाएगा

इसका नाम हमने भले ही वनवासी राम से लेकर राजाराम तक रखा है लेकिन परीक्षा सिर्फ अयोध्या कांड तक ही सीमित है । परीक्षा के अलावा आनंद के धाम श्री राम नाम से एक गोष्ठी भी की जाएगी। भगवान राम पर आधारित इस परीक्षा की नई बात ये है कि विजेता को पुरस्कार के तौर पर अयोध्या की यात्रा करायी जाएगी। उसे अयोध्या जाने के लिए प्लेन का टिकट दिया जाएगा। विजेता के लिये उसके गृह नगर से वायुयान से अयोध्या आने जाने औऱ रूकने ठहरने का इंतज़ाम कराया जाएगा। ये पुरस्कार पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले तीन विजेताओं को देने का प्लान है। नगद पुरस्कार की बजाय अयोध्या की यात्रा का पुरस्कार देना हमें बेहतर लगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट