Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’- उद्धव ठाकरे

सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’- उद्धव ठाकरे

नई दिल्‍ली । राहुल गाँधी आए दिन अपने बयानों के बाद सुर्खियों में रहते है वही इस बार विनायक दामोदमर सावरकर पर टिप्पणी करना कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के बीच दूरियां बढ़ा सकता है।

रविवार को ठाकरे ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सावरकर पर बयानबाजी से बचने की सीधे शब्दों में चेतावनी दे दी है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दों पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार को भी घेरा।

बतादें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम आपकी भारत जोड़ो यात्रा में साथ चले, क्योंकि वह लोकतंत्र को बचाने के लिए जरूरी था। लेकिन मैं राहुल गांधी से खुलकर कहता हूं कि सावरकर हमारे लिए भगवान की तरह हैं और हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

हम लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ हैं। लेकिन ऐसे बयान न दें और न ऐसे कदम उठाएं, जो दरार पैदा करें।’ उन्होंने कहा, ‘वे (BJP) आपको भड़काने की कोशिश कर रही है। अगर हम आज चूक गए, तो हमारा देश निश्चित एकतंत्र की ओर जाएगा।’ उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के समय सावरकर का योगदान याद किया और कहा कि जो उन्होंने सहा और किया है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।

अपना नाम बदलकर भ्रष्ट लोगों की पार्टी रख लें

वही ठाकरे ने भाजपा पर भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर विपक्षी दलों के सभी नेताओं को अपने साथ जोड़ लिया है। उन्होंने कहा, ‘आप लोगों को अपनी पार्टी में उनके खिलाफ आरोप लगाकर या ब्लैकमेलिंग कर जोड़ रहे हो।

सत्ता के लालच में आप सभी भ्रष्ट लोगों को पार्टी में ले रहो हो। मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि अपना नाम बदलकर भ्रष्ट लोगों की पार्टी रख लें। पार्टी का नाम बदलकर भ्रष्ट जनता पार्टी कर लें।’ कार्यक्रम के दौरान ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर सवाल उठाए और कहा कि उनकी आलोचना करना भारत पर सवाल उठाना नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट