Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्ली मॉडल के बलबूते पीएम बनेंगे केजरीवाल ?

भारत में चुनाव, चुनाव नहीं त्यौहार होता है। गली, नुक्कड़, चौराहे वाद विवाद से गूंजने लगते हैं। हर घर, हर डगर सियासी रंग से रंग जाती है। फिर चाहे वह चुनाव पार्षद या पंचायत का ही क्यों न हो। प्रत्याशियों के ठाठ और रणनीतिकारों की चाल फीकी नहीं होती। और जब बात लोकसभा की हो, प्रधानमंत्री की कुर्सी दाव पर हो, तो फिर क्या ही कहना। जी हाँ, हम जानते हैं अभी लोक सभा चुनाव में दो साल बाकी हैं, लेकिन सियासी रणबाकुरों ने जंग छेड़ दी है। बिगुल बज चूका है और खिलाडी भी सामने आने लगे हैं। आज हम इस पहलु पर चर्चा करेंगे कि क्या 2024 में मोदी सरकार दिल्ली मॉडल से मात खा जाएगी? तो चलिए शुरू करते हैं।

भाजपा के साथ राष्ट्रिय और क्षेत्रीय दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें दिल्ली और पंजाब में तख्तापलट करने वाली आम आदमी पार्टी भी शामिल है। पंजाब में भारी जीत के बाद केजरीवाल के कार्यकर्ताओं का जोश काफी हाई है। आखिरी कुछ घटनाक्रम देखें तो खुद अरविंद केजरीवाल की नजरें 2024 पर जमी हुई है। 2019 में भाजपा का सवाल था मोदी वर्सेज आखिर कौन ? अब आम आदमी जवाब लाइ है – मोदी वर्सेज केजरीवाल। चलिए अब एक नज़र इस पर डालते हैं कि केजरीवाल की जो प्लानिंग उसके साथ वह पीएम बनने का सपना देख रहे हैं।

दिल्ली मॉडल दिखा कर केजरीवाल ने पंजाब जीता है और अब वह यही मॉडल लेकर गुजरात गए हैं। इसी साल होने वाले गुजरात चुनाव से केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की ताकत का अंदाज़ा लग जाएगा। इसी के साथ अरविंद केजरीवाल अब अपनी आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी हर राज्य में चुनाव लड़ रही है, बिना किसी गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरना भी एक रणनीति के तहत है. इससे ये मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि AAP खुद में एक विकल्प हो सकती है. आने वाले हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव के लिए भी पार्टी ने कमर कस ली है. यानी केजरीवाल इन तमाम विधानसभा चुनावों को सीढ़ी बनाकर 2024 का पहाड़ चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

2024 को देखते हुए अब आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर अपने लिए जमीन खोजना अभी से शुरू करना चाहती है. इसीलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक बड़ा राष्ट्रीय कैंपेन लॉन्च किया हैं. पार्टी का ये कैंपेन “मेक इंडिया नंबर 1” की थीम पर शुरू हुआ है। केजरीवाल इसके लेकर पूरे देश के वोटरों को साधना चाहते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी 2024 के चुनाव में बेहद संजीदगी के साथ उतरेगी और पार्टी की कोशिश होगी कि इस बार राष्ट्रीय राजनीति में ख़ुद के लिए एक बड़ी जगह बना सके.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट