Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खान सर की कोचिंग में छात्रों ने क्यों की तोड़फोड़ ?

देश भर में अपने अलग अंदाज के साथ छात्रों को पढ़ाने के कारण मशहूर हो चुके पटना के खान सर की कोचिंग सेंटर में बीते बुधवार को तोड़फोड़ की घटना हुई है। बताया गया कि अंबेडकर हॉस्टल के करीब 20 छात्रों ने कदमकुआं के किसान कोल्ड स्टोरेज परिसर स्थित खान रिसर्च सेंटर और ज्ञान बिंदू जीएस कोचिंग संस्थान में जमकर उत्पात किया है। इस दौरान उपद्रवी छात्रों ने दोनों सेंटर पर पथराव और तोड़फोड़ भी की है।

छात्रों ने सेंटर के क्लास और कार्यालय में कार्यालय में घुसकर टीवी, बेंच और अन्य सामग्री को तोड़ दिया और सीसीटीवी कैमरा उखाड़कर ले गए। इसके विरोध में कोचिंग संस्थान के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। वे घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इससे करीब दो घंटे तक सड़क पर परिचालन बाधित रहा। सूचना मिलते ही कदमकुआं, पीरबहोर और गांधी मैदान थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस के समझाने के बाद आक्रोशित काेचिंग छात्र सड़क से हटे।

कदमकुआं पुलिस ने बताया कि आंबेडकर हॉस्टल के एक छात्र को ज्ञान बिंदु जीएस कोचिंग संस्थान के एक टीचर ने पीटा था। उसी को लेकर छात्रों ने तोड़फोड़ की। टाउन डीएसपी ने बताया कि जांच की जा रही है। इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई होगी। कोचिंग संस्थान की ओर से अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

किसान कोल्ड स्टोरेज कैंपस में एक दर्जन से अधिक कोचिंग संस्थान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दो माह में इस कैंपस में मारपीट, रंगदारी, तोड़फोड़ की 3-4 वारदातें हाे चुकी हैं, पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई नहीं की। इस वजह से उपद्रवी छात्राें का हाैसला बढ़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट