Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विधायक ने क्यों की लोगों से काले झंडे लगाने की अपील

लोगों के बैंक खातों में सहायता राशि दे सरकार

आष्टा। कोरोना काल में अब महंगाई भी बढने लगी है जिसके चलते लोगों को रोजमर्रा का जीवन व्यतीत करने में भी परेशानियां हो रही है। जिसको लेकर अब कांग्रेस नेता सरकार से निशुल्क इलाज, बिजली बिल और स्कूल-कॉलेज की फीस माफ करने की मांग करने लगे है। भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सरकार के विरोध में लोगों से घर पर काले झंडे लगाने की अपील की है।

लोगों के बैंक खातों में सहायता राशि दे सरकार

 विधायक आरिफ मसूद ने बताया कि सरकार बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने का काम करें और अस्पतालों में कोरोना  मरीजों का इलाज निशुल्क कराए। गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के बैंक खातों में सहायता राशि दें। खाद्य सामग्री बढ़ते दाम पर लगाम लगाने की मांग को लेकर भोपाल के लोग घरों पर काले झंडे लगाकर सरकार का विरोध करेंगे। सरकार आम जनता को रियायतें देने के बजाय महंगाई बढा रही है। रोज घरों में खाना बनाने के उपयोग में आने वाली वस्तुओं के दाम महंगे होते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट