Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dhoni के लिए क्यों रोए महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर, खुद बताई वजह

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में मजार की तरह चादर चढ़ाने की कोशिश, आरोपियों ने खुद किया वीडियो वायरल

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पिछले रविवार को हुए मैच के बाद अपनी महान खिलाडी सुनील गावस्कर ने अपनी पर शर्ट पर महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ लिया था। अब इस वाकिये के बारे में बताते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर भावुक हो गए. टीवी पर एक लाइव कमेंट्री शो के दौरान जब प्रेजेंटर ने गावस्कर से उस किस्से के बारे में पूछा तो गावस्कर ने भावुक होते हुए कहा कि ” सीएसके टीम एक ‘लैप ऑफ ऑनर’ देने वाली है तो मैं संयोग से वहां था. जब टीम के लोग वहां लैप ऑफ ऑनर कर रहे थे तो मेरे मन में ख्याल आया कि मैं अपनी शर्ट पर एमएस धोनी का ऑटोग्राफ़ ले लूं.”

Dhoni के लिए क्यों रोए महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर, खुद बताई वजह
Dhoni के लिए क्यों रोए महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर, खुद बताई वजह

यह मेरे लिए बहुत बड़ा इमोशनल मोमेंट है

”वहीं मौजूद किसी व्यक्ति के पास मार्कर पेन भी था. जब मैं Dhoni के पास गया तो मैंने उनसे गुजारिश की कि आप मेरे लिए ऑटोग्राफ दें. उन्होंने मेरी शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया. मैं यह बताना चाहता हूँ कि यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा इमोशनल मोमेंट है क्योंकि धोनी ने इंडियन क्रिकेट के लिए क्या-क्या नहीं किया है। ”

आखिरी पलों में Dhoni के इन दो लम्हों को देखना चाहूंगा

आपको बतादें कि गावस्कर यह कई बार कह चुके हैं कि अगर मेरी ज़िंदगी के आख़िरी लम्हों में मुझे दो चीज़ें देखनी होगी तो मैं पहली चीज़ तो कपिल देव का 1983 का वर्ल्ड कप उठाने वाला पल देखना चाहूंगा. दूसरा, जब Dhoni ने 2011 वर्ल्ड कप में छक्का मार कर जिस तरह से बल्ले को घुमाया है, उसे देखना चाहूंगा. ” गावस्कर ने यही बातें दोबारा लाइव कमेंट्री में कही। गावस्कर जब लाइव टीवी में यह साड़ी बातें कह रहे थे तब उनकी आंखों में आंसू छलक रहे थे. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, ”अगर ये दोनों मेरे लिए आख़िरी पल होंगे तो मैं हँस कर जाऊंगा.”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट