Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कौन हैं Bernard Arnault जो एलन मस्क को पछाड़कर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी नहीं हैं। फ्रांसीसी अरबपति और लुई वितॉ मोएट हेनेसी के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट उन्हें पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

बर्नार्ड अरनॉल्ट को मॉडर्न लग्जरी फैशन इंडस्ट्री का गॉडफादर माना जाता है। मस्क की नेटवर्थ में आई गिरावट का कारण टेस्ला के शेयरों का लगातार टूटना और LVMH के शेयर में तेजी है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स और फोर्ब्स दोनों में मस्क दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार अरनॉल्ट की नेटवर्थ अब 171 बिलियन डॉलर है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ महज 164 बिलियन डॉलर रह गई है। भारतीय अरबपति गौतम अडानी 125 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट