श्रीकंटेश्वर स्वामी ने दी पीएम मोदी को जहर को पचाने की शक्ति | जाने क्या है मामला - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

श्रीकंटेश्वर स्वामी ने दी पीएम मोदी को जहर को पचाने की शक्ति | जाने क्या है मामला

जहर को पचाने की शक्ति मोदी में कहां से आई? पीएम ने खोला राज

मैसूर। कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस सहित सभी दलों ने जमकर प्रचार किया। लंबे समय तक चले चुनाव प्रचार का सार यही निकला कि इस संपन्न और साक्षर राज्य के असली मुद्दों को हासिये पर रख दिया गया। पूरे चुनाव प्रचार में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। राज्य के असली मुद्दों से भटकाने की शुरुआत कांग्रेस ने की। 11 दिन पहले 27 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से करते हुए कहा कि आप सोचेंगे यह जहर है या नहीं? उसे चखेंगे और मौत हो जाएगी।

जहर को पचाने की शक्ति मोदी में कहां से आई? पीएम ने खोला राज
जहर को पचाने की शक्ति मोदी में कहां से आई? पीएम ने खोला राज

कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान के बाद भाजपा ने इसे ही मुद्दा बना लिया। पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी खड़गे के सांप वाले बयान का प्रतिकार करते हुए पूर्णाहुति दी। दरअसल पीएम मोदी रविवार रात मैसूर के श्रीकंटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे और पूजन किया। यही उन्होंने अपना चुनाव प्रचार समाप्त करते हुए कहा कि मुझ पर श्रीकंटेश्वर स्वामी का आशीर्वाद बना हुआ है। यही वजह है कि चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष के अपशब्दों को मैं सह सका। कांग्रेस ने तो मुझे जहरीला सांप तक कहा, लेकिन कांग्रेस को पता नहीं है कि मुझे श्रीकंटेश्वर स्वामी से जहर पीने की शक्ति मिली है।

पहले भी कर चुके हैं खड़गे पर पलटवार:

जब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जहरीले सांप वाला बयान दिया था तब भी पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष के बयान से मैं दुखी नहीं हूं। सांप तो शिव के गले में उनकी कृपा के साथ रहता है। मेरे लिए देश की जनता भगवान शिव है और मैं देश की जनता के गले में सांप के रूप में रहकर प्रसन्न हूं।

वहीं कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि पीएम मोदी तो जहर पीने वाले नीलकंठ हैं। वे जहर पी रहे हैं और दिन-रात देश की जनता के लिए विकास के काम में लगे हुए हैं।