Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम राइज स्कूल के लिए कम पड़ी जगह तो अशोकनगर के किसान नें कर दी 25 लाख की जमीन दान

अशोकनगर। अशोकनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसलिए महिदपुर के किसान ने अपनी बेशकीमती जमीन शासन को दान करने का निर्णय ले लिया है। अन्य ग्रामीणों के साथ कलेक्टर के पास पहुंचकर उन्होंने जमीन दान करने की मंशा व्यक्त की है। जिसे लेकर किसान ने कलेक्टर आर उमा महेश्वरी से मुलाक़ात की।

अशोकनगर से 30 किलोमीटर दूर महिदपुर गांव से जुड़ा है, जहां सीएम राइस स्कूल स्वीकृत हुआ था। लेकिन इसके लिए लगभग 10 बीघा जमीन की आवश्यकता शासन को थी। लेकिन मौके पर शासन की कुल 6 बीघा जमीन ही निकली। जिसके कारण प्रशासन ने इस स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट करने का मन बनाया। लेकिन जैसे ही महिदपुर गांव के बृजेंद्र सिंह रघुवंशी को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल 25 लाख कीमत की अपनी 4 बीघा जमीन शासन को दान करने की घोषणा कर दी

इतना ही नहीं उन्होंने ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर आर उमामाहेश्वरी से जमीन दान करने का आग्रह किया जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम से मिलने की बात कही। जहां दान पत्र की कार्यवाही शुरू की जाएगी। बता दें कि ग्रामीण बृजेंद्र सिंह रघुवंशी के दादा स्वर्गीय नथन सिंह रघुवंशी गांव में 40 वर्षों तक सरपंची संभाल चुके हैं। उनके कार्यकाल में स्वयं की जमीन पर स्कूल, सोसाइटी, पंचायत भवन बनवाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी दो बीघा जमीन में गांव के निर्धन लोगों के लिए मकान भी तैयार कराए गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट