इंदौर सांसद शंकर लालवानी अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे बैंड पार्टी के मिलकर खुद बैंड बजाना या कार्यकर्ताओं के लिए चाय की दुकान में खुद अपने हाथों से चाय बनाना हो। शंकर लालवानी का यह अंदाज हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। ताजी तस्वीरें बुधवार को देखने को मिली जहां सांसद लालवानी ने न सिर्फ फीता काटकर एम्बुलेंस की शुरुआत की बल्कि खुद ने एम्बुलेन्स भी चलाई।
पुष्प हरि ट्रस्ट ने दान में दी एम्बुलेंस
लॉकडाउन के दौरान इंदौर को एंबुलेंस की कमी का सामना करना पड़ रहा था। सामान्य मरीजों को एंबुलेंस के लिए करीब 3 से 4 दिन इंतजार करना पड़ रहा था, इसी के चलते आर्थिक रूप से कमजोर की सेवा के लिए मीरचंदानी परिवार के पुष्प हरि ट्रस्ट द्वारा गुरुजी सेवा न्यास को एंबुलेंस सौंपी गई। वहीं इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने फीता काटकर एंबुलेंस की शुरुआत कर एंबुलेंस चलाई।
सांसद शंकर लालवानी ने ट्रस्ट द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की, साथ ही कहा कि यह एक नया आयाम है जो नए सेवा कार्य में जुड़ रहा है।