////

जब जिम हुआ बंद तो बॉडी बिल्डरों ने सड़क पर इस अनोखे तरीके से जताया विरोध

Start

उज्जैन: उज्जैन में बुधवार शाम को शहर के सभी जिम ट्रेनर और बॉडी बिल्डर ने प्रशासन द्वारा जिम बंद करने के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। टावर चौक पर जिम ट्रेनरों ने पुशअप करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है, साथ ही प्रशासन से अनुरोध किया है कि जिम से लोगों के शरीर में इम्यूनिटी पावर बढ़ता है जिससे कोरोना संक्रमण नहीं फैलता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिम खोली जाए।

कोरोना की वजह से जिम बंद करने का दिया आदेश

दरअसल उज्जैन में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा उज्जैन की सभी जिम को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। ऐसे में 2 दिन पहले उज्जैन के जीवाजीगंज क्षेत्र में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए एक जिम को सील कर दिया था, साथ ही जिम में वर्कआउट करने वाले 16 बॉडी बिल्डरों पर धारा 144 का उल्लंघन करने का प्रकरण भी दर्ज किया था। ऐसे में बुधवार को सभी जिम के ट्रेनर और बॉडी बिल्डर टावर चौक पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने खुले में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वर्कआउट किया।

पुश अप लगाकर किया विरोध

सभी ने पुश अप लगाकर प्रशासन के इस कार्रवाई का विरोध दर्ज कराया। जिम ट्रेनर ने प्रशासन से मांग की है कि वर्कआउट करने से शरीर में इम्यूनिटी पावर बढ़ता है। ना कि कोरोना संक्रमण फैलता है। ऐसे में प्रशासन को इस बारे में गंभीरता से सोचते हुए अपने निर्णय को बदलना चाहिए।