Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जननी एक्सप्रेस वाहन के पहिए थमे , वेंडरों कों 2 महीनों से नहीं मिला वेतन

भोपाल। जिकित्सा हेल्थकेयर लिमिटेड की मनमानी के चलते आज से प्रदेश भर में जननी एक्सप्रेस सेवा बाधित हो गई है। प्रसव के लिए महिलाओं को अस्पताल लाने ले जाने व शून्य से 10 वर्ष के बच्चों को इमरजेंसी सेवा प्रदान करने वाले जननी एक्सप्रेस वाहन संचालकों ने आज से जिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड के अड़ियल रवैया के चलते अपने वाहनों को खड़ा कर लिया हैं। मालूम हो कि प्रदेश में करीब 840 वाहन जननी सेवा में लगें हुए हैं।

वाहन वेंडरों का आरोप है कि कंपनी का टेंडर पूरा होने वाला है उसके बावजूद अब तक कंपनी ने उनका 2 महीने का भुगतान रोक रखा है साथ ही सुरक्षा निधि भी वापस नही की हैं। साथ ही कंपनी ने एनआरएचएम से 1 महीना का अग्रिम भुगतान भी उनके नाम पर ले रखा है। वाहन सेवा बाधित करने वाले वेंडरों ने कहा कि वह पिछले 6 महीनों से घाटे में प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं मगर जिकित्सा हेल्थकेयर लिमिटेड की मनमानी कम होने का नाम नही ले रही है जिसके चलते आज से उन्होंने इमरजेंसी सेवाओ को बाधित कर वाहन खड़े कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट