Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Wheater Update: पहाड़ों में बर्फबारी, जानिए कब से बदलेगा प्रदेश के मौसम का मिजाज

इंदौर। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी के चलते समूचा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मध्यप्रदेश में भी ठंड और बढ़ेगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन सहित प्रदेश के कई जिलों में 27 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलेगा। सोमवार से इंदौर में बादल छा सकते हैं।

हल्की बारिश की संभावना

अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में रविवार तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार से अगले दो तीन दिन कई जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में सोमवार से लगातार तीन दिन तक बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में ओले गिरने की संभावना है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

31 दिसंबर के बाद कोहरा

इंदौर में 28 और 29 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में 31 दिसंबर के बाद इंदौर में कोहरा भी सुबह के समय दिखाई देगा। इंदौर में दिसंबर माह में इस बार एक ही दिन तीव्र शीतल दिन रहा था, वहीं एक दिन शीतलहर का असर दिखाई दिया था। इसके अलावा तापमान सामान्य के आसपास ही रहे और ठंड का ज्यादा असर नहीं रहा है। अभी सिर्फ रात के समय ही हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। दिन में भी हल्की हवा चलने के कारण ठंड महसूस हो रही है।

अभी इंदौर में रात का पारा 12.5 डिग्री

रविवार सुबह इंदौर में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 24.9 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा पचमढ़ी में रात का पारा 8 डिग्री चढ़कर 12 पर पहुंच गया। पचमढ़ी में अभी पारा 4 डिग्री से नीचे चल रहा है। इंदौर और होशंगाबाद में पारा 12 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया हैं।

कल पूरे प्रदेश में बौछारें पड़ने की संभावना

मौसम विभाग की माने तो सोमवार को ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में बारिश संभावना है। वहीं कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। इसके साथ ही इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मंगलवार को पूरे प्रदेशभर में बौछारें पड़ने की संभावना है इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं।

मौसम बदलने की यह वजह

उत्तरी पाकिस्तान एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित निचले क्षोभमंडल स्तरों पर बने एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। फलस्वरूप 27 से 29 दिसंबर के दौरान मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं से कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है।

जनवरी में तीव्र ठंड

जनवरी माह में इंदौर में फिर से तीव्र ठंड का असर दिखाई देगा। अभी अगले कुछ दिन तापमान में हल्की गिरावट दिखाई देगी। अभी तक दो पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है।पीके साहा, मौसम विज्ञानिक

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट