Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश के कई उपार्जन केंद्र पर गेहूं खरीदी का हुआ शुभारंभ, जाने कितने क्विंटल का है लक्ष्य

किसान

इंदौर। प्रदेश के कई उपार्जन केंद्र पर गेहूं खरीदी का हुआ शुभारंभ हो गया है , इसी के तहत थांदला-विपणन सहकारी संस्था थांदला में रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 हेतु गेहूं चना खरीदी के लिए आज खरीदी का शुभारंभ किया जिसमें सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा और नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर एवं विपणन संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष भुण्डिया वसुनिया एवं तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान के द्वारा शुभारंभ किया गया, संस्था प्रबंधक बसंती लाल पाटीदार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, संस्था प्रबंधक पाटीदार ने बताया कि किसानों की फसल खरीदी का शुभारंभ आज किया गया।

किसानों का किया गया स्वागत

किसान कालू राम लक्ष्मण राठौर ने 571 क्विंटल एवं कालिया मालजी सिंगाड के द्वारा 300 क्विंटल गेहूं लाया गया तत्पश्चात तहसीलदार द्वारा दोनों किसानों का स्वागत किया गया साथ ही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार तोमर एवं विपणन सहकारी संस्था के भूतपूर्व उपाध्यक्ष हरचंद भूरिया, जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत ,मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय एवं जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया ,तोलसिह गणावा,राकेश सोनी एवं सुनील पंडदा सुरेश राठौड़ पूर्व मंडी अध्यक्ष मन्नू भाई अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकार उपस्थित थे।

कायथा में सांसद प्रतिनिधि पांडे ने गेहूं उपार्जन केंद्र का किया निरीक्षण

कायथा में समिति द्वारा गेहूं उपार्जन केंद्र पर गेहूं खरीदी का शुभारंभ किया गया, सांसद प्रतिनिधि स्वरूप पांडे ( गुड्डू भैया ) द्वारा उपार्जन केंद्र सुमरा खेडा, पिपलिया- कायथा गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र पर समिति द्वारा टेंट, छाया ,पानी, आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए समस्त उपार्जन केंद्र प्रभारियों को सुझाव दिए तथा सख्त लहजे में कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए इस बात का ध्यान रखा जाए निरीक्षण के दौरान किसानो से चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा सांसद अनिल फिरोजिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद द्वारा किसानों की मांग पर ग्राम सुमराखेडा मे नया गेहूं उपार्जन केंद्र खोला व उपार्जन केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करने की बात कही इस अवसर पर तराना ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौर, भाजपा नेता कनहैया लाल राठौर, आदि मौजूद थे।

कायथा उपार्जन केंद्र पर गेहूं खरीदी प्रारंभ

शनिवार को संस्था द्वारा गेहूं खरीदी का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सौदान सिंह सिसोदिया पूर्व मंडी अध्यक्ष द्वारा की गई इस अवसर पर भारत सिंह साकरी, राजेंद्र सिंह सारोला, रामचंद्र बेलरी, जनपद सदस्य शिवराज सिंह, शंकर सिंह, मुकेश राठौर ,शाखा प्रबंधक दिनेश सिंह यादव, बैंक अधिकारी सांकेलिया , संस्था प्रबंधक मोहन सिंह ,सुमेर सिंह ,रघुवीर सिंह, आदि उपस्थित थे इस अवसर पर प्रथम आए किसान विक्की रावला तथा भारत सिंह का अभिनंदन किया गया।

थांदला में गेंहू चना की खरीदी साथ में हुई शुरू

थांदला विपणन सहकारी संस्था मर्यादित थांदला में इस वर्ष जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 2021-22 रबी उपार्जन पर गेंहू, चना की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ की गई, जिसमें सर्वप्रथम किसान नानूराम पिता कचरा नायक द्वारा 471 क्विंटल गेंहू लाया गया। संस्था प्रबंधक बसंतीलाल पाटीदार, जगदीश वर्मा, वीरेंद्र चौहान, दीपक पाटीदार, तेजमल राठौड़ गोपाल भाई और सभी संस्था कर्मचारी व किसान कन्हैयालाल राठौड़ आदि उपस्थित थे। किसान नानूराम नायक का प्रबंधक बसंतीलाल पाटीदार ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट