Mradhubhashi
Search
Close this search box.

क्या होगा जब पंचायत विभाग के कर्मचारी की होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

पंचायत हड़ताल

उज्जैन. मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कर्मचारियों को अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में पिछले कई दिनों से लगातार अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जनपद पंचायत में प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के लगभग 70 हजार  से अधिक कर्मचारी और अधिकारी शामिल है। जिसमें कहीं अल्प वेतन में एवं कई कर्मचारी अनेक सेवाओं की सुरक्षा से परेशान है। ज्ञापन सौंपने के दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की।

मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि  अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते जिले की ग्राम पंचायतो में तालाबंदी हो गई है। गांव में होने वाले मनरेगा के अंतर्गत होने वाले काम बंद पड़े हुए हैं।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट