Mradhubhashi
Search
Close this search box.

क्या है सिंधिया को मिला नागरिक उड्डयन मंत्रालय ?

सिंधिया

नई दिल्ली. मोदी कैबिनेट में राज्यसभा सांसद सिंधिया को भी मंत्री पद मिला है। जिसमें सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। आइए हम जानते है सिंधिया को मिला यह मंत्रालय क्या है और इसमें सिंधिया को कौनसी जिम्मेदारियां निभाना होगी।

सिंधिया को मिला नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारतीय सेना द्वारा संचालित उड़ानों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की उड़ानों को नागरिक उड्डयन के ही अंतर्गत माना गया है। इसमें जो कार्य व्यवहार में आते हैं वह यात्रियों का व्यावसायिक यातायात, माल और डाक, व्यापार या शौक के लिए निजी हैसियत से की गई उड़ानें तथा सरकारी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

इसके साथ ही इसमें सिंधिया को मिला अंतराष्ट्रीय एयरलाइंस के चलते दूसरे देशों से भी संबंध बनाकर कार्य करना होगा। इसमें हम यह भी कह सकते है कि भारत देश में जितनी भी उड़ाने संचालित होगी वह सभी इस मंत्रालय के अंतर्गत ही होगी। अब देखना यह होगा कि सिंधिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी में आर्थिक संकट से जुझ रही एयर इंडिया के लिए क्या भुमिका निभाते है। यही मंत्रालय 30 साल पहले उनके पिता माधवराव सिंधिया को भी मिला था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट