Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर

Weather Updates: उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी गिर रही है। पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

मौसम विभाग की बर्फीले तूफान की चेतावनी

जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बर्फबारी हो रही है। इस वजह से वहां के रहवासियों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। जम्मू श्रीनगर हाइवे बर्फ पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई है इस वजह से हाइवे 5 दिनों से बंद है। राज्य में ज्यादातर जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने कई जगहों पर बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में सर्दी के साथ कोहरे का कहर भी हो रहा है। जिससे लोगों की तकलिफों में इजाफा हुआ है।

दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा

दिल्ली-एनसीआर के अलावा, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी रात होने के साथ घना कोहरा छा जाता है, जो सुबह देर तक रहता है। इन सभी इलाकों में बादल अब साफ हो गए हैं और न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में लगातार 4 दिन तक बारिश हुई। लेकिन आने वाले समय में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट