Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का जताया अनुमान

Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

6 जिलों में अतिवृष्टि की संभावना

मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल कार्यालय के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, गुना और अशोकनगर में आगामी 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन छह जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। प्रदेश के 17 जिलों श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, धार, देवास, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाडी और सागर में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

चाचौड़ा में हुई 11 सेंटीमीटर वर्षा

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए दोनों अलर्ट गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन प्रभावी रहेंगे। पिछले 24 घंटे के मौसम की यदि बात करें तो चाचौड़ा और भानपुरा में सबसे ज्यादा 11-11 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा नटेरन, कुंभराज, सिलवानी, लटेरी एवं गंजबासौदा में नौ-नौ सेंटीमीटर, बेगमगंज, ग्यारसपुर एवं पठानी में आठ-आठ सेंटीमीटर, केसली एवं जैसीनगर में सात-सात सेंटीमीटर, रेहली, राहतगढ़, बामौरी, राघौगढ़, उदयपुरा एवं ब्यावरा में छह-छह सेंटीमीटर और गुना में पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट