Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: बारिश के लिए करना होगा अभी इंतजार, 3 दिनों बाद बनेंगें अच्छे आसार

Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश को तरसते मालवा अंचल के कुछ हिस्सों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनु सार 3 दिनों के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं.

बन रहा है चक्रवात सिस्‍टम

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवात सिस्‍टम बन रहा है। इसकी वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर एक बार शुरू होने की संभावना है। प्रदेश के 26 जिले अभी भी बेहतर बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बारिश के लेट होने का असर फसलों पर देखा जा रहा है। साथ ही बढ़ती उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक होशंगाबाद, ग्वालियर-चंबल, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, सागर और रीवा संभागों के साथ उज्जैन जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।

26 जिले तरस रहे हैं बारिश के लिए

इससे पहले भी मौसम विभाग ने 18 अगस्त के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की बात कही थी, लेकिन कमजोर सिस्टम की वजह से बेहतर बारिश नहीं हो सकी। राजधानी भोपाल में पिछले दस सालों में 5वीं बार अगस्त का महीना सबसे ज्यादा गरम रहा है। प्रदेश के 26 जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी सामान्य से कम बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट