Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: कड़ाके की ठंड ने फिर दी दस्तक, जानिए आने वाल दिनों का मौसम का हाल

इंदौर। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चार-पांच दिनों की राहत के बाद एक बार फिर शीतलहर ने दस्तक दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम 8 डिग्री के आसपास चल रहा है।

शीतलहर की दस्तक

इस साल जनवरी महीने में ज्यादातर समय पारे में गिरावट के साथ कड़ाके की ठंड का असर देखा गया। ऐसा पिछले 15 सालों बाद हुआ है जब प्रदेश में लगातार सात दिन सीवियर और कोल्ड डे रहा है। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो जनवरी में पांचवीं बार 20 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ है। रविवार से एक बाऱ फिर शीतलहर का प्रकोप देखा गया। ठंडी हवाएं 2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। दिन के तापमान को सामान्य से 8 डिग्री कम यानी 19.3 पर दर्ज किया गया।

सोमवार से कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से दिन और रात के तापमान और कमी आना शुरू होगी। रात का तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। देश के उत्तर-पश्चिमी इलाके और मध्य प्रदेश में ठंड का कहर ज्यादा रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। वहीं देश के मौसम की यदि बात करें तो अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।

पहाड़ों में होगी बर्फबारी

उत्तराखंड में ओलावृष्टि के साथ अलग-अलग इलाकों में भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट