Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: ठंड के कहर के साथ बारिश का होगा सितम, जानिए अपने प्रदेश के मौसम का हाल

नई दिल्ली। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है।

बारिश से गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में और गिरावट हो सकती है। शुक्रवार की रात से ही इन इलाकों में बारिश शुरू होने की संभावना है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में गुरुवार से बारिश शुरू हो सकती है। बारिश का यह दौर दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है। वहीं जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों में बारिश हो सकती है।

पहाड़ों में बर्फबारी

पहाड़ों में बर्फबारी होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले कई दिनों से खुलकर धूप नहीं निकल रही है और इसकी वजह से लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी को भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तर राजस्थान में 21 जनवरी से बारिश शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट