Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के ज्य़ादातर मैदानी इलाकों में हो रहा है और इन इलाकों में शीतलहर ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

मध्य प्रदेश में कड़़ाके की ठंड

मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में शीतलहर का कहर जारी है और कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आगले 24 घंटों तक कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा। 29 जनवरी को पाकिस्तान की ओर से एक ओर ठंडी हवाओं का दौर आएगा, जिसका असर आने वाले छह दिनो तक देखा जाएगा। इस दौरान रात का पारा 10 डिग्री और दिन का 24-25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा 2 फरवरी से प्रदेश में एक और सिस्टम सक्रिय होगा, जिसकी वजह से आगामी दो-तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के असर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में 417 सड़कें और 253 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 27 से 30 जनवरी तक मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। बर्फबारी का असर प्रदेश की पेयजल व्यवस्था पर पड़ा है और इससे 106 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में आज कोहरा छाने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के पांच शहरों में न्यूनतम तापमान पिछले कुछ दिनों से शून्य से नीचे चल रहा है। शिमला में न्यूनतम तापमान 0.0, केलांग में -13.3 , कल्पा में -5.0, मनाली में -1.8 डिग्री, डलहौजी -1.1 और कुफरी में 3.0 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है।

गुलमर्ग में -10 डिग्री

कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रहा। गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 1 और न्यूनतम तापमान -10 डिग्री, पहलगाम में अधिकतम तापमान 6 और न्यूनतम तापमान -6 डिग्री दर्ज हुआ है। वहीं जम्मू में बुधवार को अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट