Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना, कड़ाके की ठंड देगी दस्तक

Weather Update: राजधानी दिल्ली, उसके आसपास के इलाकों और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी शनिवार से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में बारिश, ओले और तापमान में और गिरावट की संभावना है।

मध्य प्रदेश में ‘ऑरेंज अलर्ट’

दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में ठंड के साथ कोहरे का असर देखा जा रहा है। कोहरे का असर जनजीवन पर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 19 जिलों में बिजली गिरने, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है। प्रदेश के इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, निवाड़ी, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम और घने कोहरे का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है।

खजुराहो में छह डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में दो-तीन दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है। इससे कुछ वक्त के लिए ठंड से राहत मिल सकती है, लेकिन तीन दिनों के बाद बादल छंटने पर तापमान में गिरावट होगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। शनिवार सुबह प्रदेश में सबसे कम तापमान छतरपुर जिले के खजुराहो में छह डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पहलगाम में शून्य से नीचे

कश्मीर में इस समय कड़ाके की सर्दी का 40 दिनों का सत्र चल रहा है जिसे स्थानीय भाषा में ‘‘चिल्ला-ए-कलां’’कहा जाता है। इस वक्त कश्मीर घाटी में तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है, लेकिन गुलमर्ग और पहलगाम पर्यटन स्थलों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट