Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: शनिवार से फिर शुरू होगा प्रदेश में बारिश का सिलसिला, इन जगहों पर मेहरबान होंगे बादल

Weather Update: मध्यप्रदेश में फिलहाल किसी सिस्टम के सक्रिय नहीं रहने से बारिश की गतिविधियों में कमी आ गई है। हालांकि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी। उधर, बंगाल की खाड़ी में बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र के शनिवार से आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से शनिवार से प्रदेश में एक बार फिर कहीं-कहीं झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खजुराहो में 26, सतना में 22, नौगांव में 20, ग्वालियर में 11.4, पचमढ़ी, उमरिया, रतलाम में चार, खरगोन, धार, रीवा में तीन, श्यौपुरकलां में दो, भोपाल में 1.6 मिलीमीटर बारिश हुई। गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से तीन डिग्रीसे. कम रहा। यह बुधवार के अधिकतम तापमान (27.5 डिग्रीसे.) की तुलना में 1.8 डिग्रीसे. कम रहा। न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। यह सामान्य रहा।

इन शहरों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी मप्र के जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट