Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: इंदौर सहित मप्र के कई इलाकों में बारिश, तापमान में गिरावट के साथ शादियों में पड़ा खलल

इंदौर। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रहे वेदर सिस्टम के अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने के कारण इंदौर सहित पूरे मप्र का मौसम बदल गया है। इसके असर से इंदौर में बुधवार को दोपहर बाद कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हुई। हल्की-हल्की बारिश और सर्द हवाओं ने ठंड के अहसास को ओर बढ़ा दिया है। मौसम जानकारों की माने तो गुरुवार को भी इसी प्रकार का मौसम बना रह सकता है और हल्की बारिश की संभावना है। वहीं आगामी कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आएगी और ठंडक बढ़ेगी।

तेज आंधी के साथ गिर सकते हैं ओले

मौसम विभाग ने खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ एवं धार जिलों में भी हल्‍की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई संभागों में बारिश हो सकती है। इसका ज्यादा असर इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद और ग्वालियर, चंबल संभागों में दिखाई देगा। यहां तेज आंधी के साथ ओले गिर सकते हैं। भोपाल में बुधवार शाम बूंदाबांदी हुई। प्रदेश के करीब 6 संभागों में बारिश होने की संभावना है।

शादियों में पड़ा खलल

बारिश की वजह से दिन का अधिकतम तापमान औसत से 6 डिग्री कम होकर 23.2 डिग्री पर पहुंच गया और न्यूनतम तापमान औसत से 4 डिग्री ज्यादा होकर 16.8 डिग्री दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के ये हालात 3 दिसंबर तक रह सकते हैं। अभी ठंड कम है, लेकिन बादल छंटने के बाद कड़ाके की ठंग के आसार हैं। बारिश ने शहर में हो रही शादियों में काफी खलल डाला है और कई जगह खुले में शादी होने से मजा किरकिरा हो गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट