Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: भोपाल में बारिश से पारे में हुई गिरावट, जानिए प्रदेश के मौसम का हाल

भोपाल। राजस्थान में बन रहे चक्रवात की वजह से प्रदेश के कई जिलों में हल्की फुल्की बूंदाबांदी हुई है इसका असर राजधानी भोपाल में भी देखने को। कड़कड़ाती ठंड के बाद आज धीमी बरसात से मौसम में तब्दीली आ गई है।

मौसम बना हुआ था गर्म

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम में गर्माहट देखी जा रही थी। आज सोमवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और दिन के चढ़ने के साथ ही बादल बरसने लगे। इससे दिन में पारे में गिरावट देखी गई। भोपाल, इंदौर सहित कुछ जगहों पर पानी बरसने से मौसम कुछ हद तक ठंडा हो गया।

शनिवार की 16.6 डिग्री पर रहा रात का पारा

मौसम वैज्ञानिक पी के शाह की माने तो शनिवार की रात का पारा 16.6 डिग्री तक पहुंच गया था, जो 24 जनवरी 2017 के बराबर था। लेकिन रविवार-सोमवार की दरमियानी रात इसमें 0.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और यह 16.7 डिग्री पर पहुंच गया। इसके कारण 24 घंटे में इसने पांच साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट